नई दिल्ली (प्रजातंत्र शक्ति,शर्मा): दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में लॉकडाउन और कोरोमा महामारी के चलते सैलरी कम करने से नाराज डेयरी में काम करने वाले एक नौकर ने मालिक की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक नौकर ने हत्या को अंजाम देने के बाद मालिक के शव को कुएं में डाल दिया.
असल में, लॉकडाउन और कोरोना संकट से उपजे हालात के चलते डेयरी का कारोबार ठीक से चल नहीं रहा था. इस पर डेयरी के मालिक ने अपने यहां काम कर रहे तसलीम से कहा कि अब उसे कम सैलरी पर काम करना पड़ेगा. इस लेकर डेयरी मालिक और तसलीम में कहासुनी हो गई. इसी दौरान मालिक ने लड़के को थप्पड़ मार दिया. यह घटना 10-11 अगस्त की रात की है.
पुलिस के मुताबिक उस रात जब सब सो गए तो तसलीम ने डेयरी मालिक ओम प्रकाश पर हमला कर दिया और चाकू से गर्दन काट दी. डेयरी मालिक की मौत होने के बाद तसलीम ने शव पास के एक कुएं में फेंक दिया. जब परिजनों ने ओम प्रकाश के बारे में पूछा तो लड़के ने बताया को वह कहीं गए हुए हैं. लेकिन अगली शाम को पकड़े जाने की डर से मालिक की बाइक और मोबाइल फोन आदि लेकर वह भाग गया.
Viewers: 58668
Reader Reviews
Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.
Before you post a review, please login first. Login